जम्मू: दिल्ली हाई कोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस गीता मित्तल को जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाद्यीश नियुक्त किया गयाहै। इसी के साथ जस्अिस गीता मित्तल राज्य की पहली महिला चीफ जस्टिस भी बन गई हैं। इस संदर्भ में शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी की गई।राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में लिखा गया है, जम्मू कश्मीर के संविधान की धारा 95 के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करतेहुए राष्ट्रपति कुमारी जस्टिस गीता मित्तल कोजम्मू कश्मीर की मुख्य न्यायाद्यीश नियुक्त करते हैं। इसी के साथ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सिंधु शर्मा और राशिद अली डार को भीबेंच में नियुक्त किया है। सिंधु शर्मा जम्मूहाई कोर्ट में सालिस्टिर जनरल ऑफ इंडिया के तौर पर कार्य कर रहीं थीं और वह पहली महिला एडवोकेट हैं जिन्हें इतने महत्वपूर्ण पद नियुक्त किया गया है।
जम्मू: दिल्ली हाई कोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस गीता मित्तल को जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाद्यीश नियुक्त किया गयाहै। इसी के साथ जस्अिस गीता मित्तल राज्य की पहली महिला चीफ जस्टिस भी बन गई हैं। इस संदर्भ में शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी की गई।राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में लिखा गया है, जम्मू कश्मीर के संविधान की धारा 95 के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करतेहुए राष्ट्रपति कुमारी जस्टिस गीता मित्तल कोजम्मू कश्मीर की मुख्य न्यायाद्यीश नियुक्त करते हैं। इसी के साथ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सिंधु शर्मा और राशिद अली डार को भीबेंच में नियुक्त किया है। सिंधु शर्मा जम्मूहाई कोर्ट में सालिस्टिर जनरल ऑफ इंडिया के तौर पर कार्य कर रहीं थीं और वह पहली महिला एडवोकेट हैं जिन्हें इतने महत्वपूर्ण पद नियुक्त किया गया है।
Post A Comment: