झांसी। थाना कटेरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुड़ा में कुछ दबंगों ने एक व्यक्ति के दरवाजे पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जब उक्त व्यक्ति ने दबंगों को फायरिंग करने से रोका तो दबंगों ने गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की मांग की।
एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए थाना कटेरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुड़ा निवासी फिरोज खान ने बताया कि 4 अगस्त को रात करीब 11 बजे कुछ दबंगों ने उसके घर के बाहर लाइसेंसी असलहों से फायरिंग शुरू कर दी। जब उसने दबंगों को फायरिंग करने से मना किया तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए उस पर बंदूक तान दी। दबंगों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए डायल 100 को फोन कर अपने विपक्षियों तथा फिरोज खां द्वारा फायरिंग किए जाने की झूठी सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। सच्चाई बताने पर दबंगों ने पीड़ित के परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई ।
रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)
Post A Comment: