कटरा 1 अगस्त (रोहित शर्मा) कटरा में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की तरफ से लगातार मुहिम जारी बुधवार को एसडीएम कटरा नीलम खजूरिया की अध्यक्षता में रेलवे मार्ग सहित उधमपुर मार्ग पर कार्रवाई करते हुए दुकानों की हद से आगे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया वही इस मौके पर एएसपी कटरा नरेश सिंह, एसडीपीओ कटरा विनोद शर्मा,एसएचओ सुरेंद्र सबंयाल, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी, सीईओ मुंसिपल के,के चलोत्रा, खिलावर्जी इंस्पेक्टर रोहित शर्मा, खिलाफ फर्जी इंस्पेक्टर राजेश सैनी, रशीद अहमद मनोज, संजय सहित अन्य मुंसिपल विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
कटरा 1 अगस्त
रेलवे मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन अधिकारी।
Post A Comment: