Aaj ki satta exclusive.



रायबरेली-कुन्दनगंज के आस पास के इलाकों मे बरसात का पानी बना कहर किसानो के चेहरो पर मायूसी सैकड़ो बिघे फसल पानी मे डूबी खराब होने का डर,लखनऊ इलाहाबाद राजमार्ग पर रोड़ तक पानी भरा गया जिससे हाईवे पर कई जगह गढ्ढे हो गये जिस कारण कई वाहनो को दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ा, जिससे वाहन को आने जाने मे कड़ी मसक्कत करनी पड़ रही है खैरहनी और उसके आस पास के गावों मे घुटने तक पानी व लोगो के घर मे घुसा पानी बाढ़ जैसे हालात ज्यादा पानी बरसने के कारण कच्चे मकान गिरे कई लोग घायल यही नही बछरावां चौराहे के पास बने पुलिस थाने व कस्तूरबा गांधी विद्यालय के चौखट तक घुटने तक पानी भरा हुआ है,वही बगल मे एक गली मे लोगो के घर के अन्दर घुटने तीन चार फुट तक पानी भर गया लोगो को आने जाने मे काफी परेशानी हो रही है।

नितेश चौधरी
पत्रकार रायबरेली
Share To:

Post A Comment: