(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट



सरेनी/रायबरेली (ब्यूरो)- सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम नेवाजीखेडा में एक बुजुर्ग की सर्पदंश से मृत्यु हो गई है। बारिश के मौसम में जहरीले सांप अधिक तर निकलते है खेत में लगे टयूबवेल और धान कि फसल देखने के लिए गए बुजुर्ग को जहरीले सांप ने काट लिया |बताया जाता है कि नेवाजीखेडा गांव के बुजुर्ग रामऔतार (70) रोजाना की तरह अपने खेत में लगे ट्यूबवेल गए हुए थे और वहीं ट्यूबवेल में बैठे थे तभी वहां अचानक से आये विषधर काले सर्प ने बुजुर्ग को काट लिया।
जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिजन तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे। आननफानन मे उपचार के लिए निकले प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों द्वारा बुजुर्ग रामऔतार को पहले मालपुर स्थित किसी जानकार व्यक्ति के पास ले जाकर सर्पदंश से संबंधित दवा पिलवायी गई हालत गंभीर देखते हुए परिजन लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए ले जाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएचसी पहुंचने से पहले ही बुजुर्ग ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बुजुर्ग की मौत से परिवारीजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।
Share To:

Post A Comment: