मितौली-:मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम करमानी में कुछ दबंगों द्वारा चालू हालत नल को अपनी दबंगई के दम पर नल को नष्ट कर अपनी मनमानी जगह पर लगाने का प्रयास कर रहे और उसको रात्रि तोड़ने का भी प्रयास किया हैं मना करने पर अमादा फौजदारी हो जाते हैं एक प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी मितौली को देकर दबंगों से निजात दिलाने की मांग की गई है।
लखीमपुर खीरी से ब्यूरो चीफ अनुराग पटेल की रिपोर्ट..
Post A Comment: