(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्
सलोन रायबरेली
सुनने में थोड़ा अटपटा तो जरूर लगा होगा लेकिन हकीकत कुछ यही है लगातार हो रही बारिश के चलते सलोंन तहसील क्षेत्र के तरकोलवा गांव में आयी बाढ़ के बाद स्थानीय प्रशासन ने गांव के लोगो को सड़क तक आने जाने के लिये नाव की व्यवस्था मुहैय्या करायी है।तहसीलदार राम कुमार शुक्ला ने बताया कि गांव में एक चौकी नायब तहसीलदार के नेतृत्व में बना दी गयी है।जिसमे क्षेत्रीय लेखपाल तथा चार नाविक को तैनात किया गया है।उन्होंने बताया कि स्वास्थ टीम, पशु विभाग की टीम, विकास खण्ड विभाग की टीमें तथा पुलिस की एक टीम को भी गांव में आ रही समस्याओ पर नजर बनाये रखने के निर्देश दिये गये है।तहसीलदार ने ग्रामीणों को निर्देशित किया कि ग्रामीण अपने सारे कार्य शाम छः बजे तक निपटा ले।जिससे नाविकों द्दारा लोगो को देर शाम नाव से इस पार से उस पार करने में कोई अप्रिय घटना घट सकती है।बताते चले कि मंगलवार को देर रात गांव के समीप सई नदी के उफनाने के बाद बाढ़ का पानी गांव को जाने वाले मार्ग को घेर लिया।जिसके बाद ग्रामीणों का गांव से बाहर निकलना बंद हो गया था।सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों के लिये नाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराई है।
सलोन रायबरेली
सुनने में थोड़ा अटपटा तो जरूर लगा होगा लेकिन हकीकत कुछ यही है लगातार हो रही बारिश के चलते सलोंन तहसील क्षेत्र के तरकोलवा गांव में आयी बाढ़ के बाद स्थानीय प्रशासन ने गांव के लोगो को सड़क तक आने जाने के लिये नाव की व्यवस्था मुहैय्या करायी है।तहसीलदार राम कुमार शुक्ला ने बताया कि गांव में एक चौकी नायब तहसीलदार के नेतृत्व में बना दी गयी है।जिसमे क्षेत्रीय लेखपाल तथा चार नाविक को तैनात किया गया है।उन्होंने बताया कि स्वास्थ टीम, पशु विभाग की टीम, विकास खण्ड विभाग की टीमें तथा पुलिस की एक टीम को भी गांव में आ रही समस्याओ पर नजर बनाये रखने के निर्देश दिये गये है।तहसीलदार ने ग्रामीणों को निर्देशित किया कि ग्रामीण अपने सारे कार्य शाम छः बजे तक निपटा ले।जिससे नाविकों द्दारा लोगो को देर शाम नाव से इस पार से उस पार करने में कोई अप्रिय घटना घट सकती है।बताते चले कि मंगलवार को देर रात गांव के समीप सई नदी के उफनाने के बाद बाढ़ का पानी गांव को जाने वाले मार्ग को घेर लिया।जिसके बाद ग्रामीणों का गांव से बाहर निकलना बंद हो गया था।सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों के लिये नाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराई है।
Post A Comment: