निघासन-खीरी कोतवाल संजय त्यागी के द्वारा गठित की गयी पुलिस टीम ने तीन वांरटी वांछितों को गिरफ्तार कर साथ ही क्षेत्र के एक गांव में हुई चोरी का खुलासा कर पकड़े गये अभियुक्तों को जेल भेज दिया। बतादे कि निघासन कोतवाली में जब से कोतवाल संजय त्यागी की आमद हुई तब से इलाके के अपराधियों में खलबली मच गयी थी। तथा इलाके में शांति अमन को कामय करते हुये छुटपुट विवादों को छोडकर अपराधिक घटनाओं में पूर्णरुप से विराम लग हैं। पुलिस टीम ने न्यायालय से कई मुकदमों में वांछित चल रहे राजेश उर्फ चुटकलें निवासी दुबहा,जुम्मन निवासी दीदारटांडा,रामदत्त निवासी खैरहनी को गिरफ्तार कर लिया।
वही गत दिनों पप्पू पुत्र शिवलाल निवासी चूराटांडा कोतवाली निघासन के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए चोरी का कुछ सामान,मोबाईल,नगदी व एक चाकू आदि सहित अभियुक्त रमेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी बदालपुरवा मजरा डांगा कोतवाली तिकुनियां को पकड़कर सभी को जेल भेज दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हनुमंत लाल तिवारी,उपनिरीक्षक सुनील सिंह,कांस्टेबल मृत्युंजय पाण्डेय, जय प्रकाश यादव,नीरज चतुर्वेदी, रवि पाठक आदि शामिल रहे।
Post A Comment: