पीलीभीत। पीलीभीत सावन के दूसरे सोमवार को जहाँ कचला से काँवड़ लेकर आने वाले कावड़ियों की भीड़ है वहाँ जगह जगह (भोले) कावड़ियों के लिये जल और फल की व्यवस्था भी है पीलीभीत के सरफराज खाँ निवासी भक्तो ने कावड़ियों के लिये जल व फलों की सुबह से शाम तक व्यवस्था की। व्यवस्था में लगे भक्तगणो में लालाराम मनोज, चीना, गौतम, सोनु कुमार अमित, अजय, राजन, अंशु, सुभाष आदि थे।
आज की सत्ता- पावन विकास सक्सेना पीलीभीत
आज की सत्ता- पावन विकास सक्सेना पीलीभीत
Post A Comment: