दिनांक 05.08.2018
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री सभा राज द्वारा एन्टी रोमियो स्क्वाड के तहत चलाये गये अभियान में मंचले / अशलील हरकत करने वाले शोहदो को पकडने हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रबीन्द्र सिंह ,व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री ब्रह्मानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित एन्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा आज दिनांक 05.08.2018 को अभियान चला कर भीड़ भाड वाले स्थान, चौराहो , स्कूलो, बस स्टाप के आस पास चेक किया गया तो झिंगहा घाट तिराहे पर बस स्टेन्ड के पास चौधरी (थारू) की बहन के साथ रहमत अली पुत्र मो0 असलम निवासी नानपारा राजा कोठी वार्ड नं0 20 वेल्लडारन पुरवा थाना नानपारा बहराइच द्वारा अशलील हरकत करते हुये पाया गया जिसे एन्टी रोमियो स्क्वाड टीम थाना रामगांव द्वारा पकड़ा गया । पकड़े गये शोहदे रहमत अली उपरोक्त के पत्नी सुन्न निशा व भाई फरहान को थाने बुलाकर लिखित माफी नामा मंगवा कर चेतावनी देकर छोडा गया ।
पकड़े गये शोहदे का नामः-
रहमत अली पुत्र मो0 असलम निवासी नानपारा राजा कोठी वार्ड नं0 20 वेल्लडारन पुरवा थाना नानपारा बहराइच
खबर आज की सत्ता बहराइच से beuro चीफ आशीष कुमार की रिपोर्ट
Post A Comment: