पीलीभीत। पीलीभीत जिले में स्थित ग्राम भिखरीपुर की सड़कों की हालते बहुत ज्यादा खराब है। गाँव भिखारीपुर टेंपो स्टैण्ड के पास की मुख्य सड़के बेहद ही जर्जर स्तिथि में है। वाहनों के आने जाने व रोज उस मार्ग पर से निकलने वाले राहगीरो को बेहद मुश्किलो का सामना करना पड़ता है। जिला प्रशाशन व ग्राम का विकास करने वाले सभी विभाग इस सड़क की स्थिति को सालो से अनदेखा कर रहे है। जबकि बरसात के मौसम में पानी और कीचड़ के कारण आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है।
क्या इस सड़क की समस्या का कोई हल निकलेगा और कब तक और कैसे?
कब आयगे अच्छे दिन वर्तमान सरकार भी क्या अन्य सरकारों की भांति ही साबित होगी विकास कार्यो नकाम आज की सत्ता- ब्यूरों रिपोर्ट उज़्मा पीलीभीत
Post A Comment: