● मृतक के पिता ने दामाद और उनके तीन भाइयों के खिलाफ दी हत्या की तहरीर
● एएसपी ने घटनास्थल का किया मौका मुआयना

पाली, हरदोई ( अंकुश गुप्ता ) ।  विकेश बाबू उर्फ रिंकू मिश्रा की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने मृतक के बहनोई और उनके भाइयों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल घटना की रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पचदेवरा थाना क्षेत्र के इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने भी मंगलवार को घटनास्थल के अलावा आरोपी बहनोई के घर पर जाकर मौका मुआयना करने के अलावा पूंछतांछ की।

 बताते चलें कि पचदेवरा थाना क्षेत्र के लखनौर गांव के पास सड़क के किनारे खून से लथपथ हालत में एक शव बरामद हुआ था, साथ ही एक बाइक भी घटनास्थल पर पड़ी मिली थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर जिला अस्पताल भेज दिया था। दो दिन बाद जनपद बदायूं के उसहैत थाना अंतर्गत कुंवरगांव निवासी सतीश चंद्र मिश्रा ने शव की शिनाख्त अपने बेटे विकेश बाबू उर्फ रिंकू के रूप में की थी। पुलिस का यह कहना था कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेतों में लगे कटीले तारों में जा फंसी, और इन कटीले तारों से युवक की गर्दन कट गई, और उसकी मौत हो गई। लेकिन परिजनों ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए घटना को नया मोड़ दे दिया है। मृतक के पिता सतीश चंद्र मिश्रा के मुताबिक उनकी बेटी अनीता की शादी 20 साल पहले पचदेवरा थाना क्षेत्र के लखनौर गांव निवासी बृजनंदन उर्फ गप्पू पुत्र करुणाशंकर के साथ की थी। सतीश के मुताबिक उनका बेटा विकेश बाबू उर्फ रिंकू पेशे से ड्राइवर था। उनका आरोप है कि विकेश बाबू के अवैध संबंध बृजनंदन की बहन से हो गए थे। जिसके चलते विकेश बाबू अक्सर लखनौर अपनी बहन के यहां आता जाता था। विकेश बाबू और बृजनंदन की बहन आपस में शादी करना चाहते थे। लेकिन ब्रजनंदन और उसके भाई इसके खिलाफ थे। सतीश के मुताबिक एक साथ दोनों के फोटो भी उनके पास मौजूद हैं। मृतक पिता का आरोप है कि यही वजह है, जिसके चलते बृजनंदन और उनके भाई विकेश बाबू की जान के दुश्मन बन गए। लेकिन विकेश बाबू को इसकी भनक तक नहीं लगी। सतीश चंद्र मिश्रा के मुताबिक 18 अगस्त को बृजनंदन ने विकेश बाबू को फोन करके घर पर बुलाया। विकेश बाबू ने अपने मित्र गौरव सिंह पुत्र कृष्णपाल ग्राम सिरौरा थाना उसावां जनपद बदायूं को भी अपने साथ ले लिया। सतीश चंद्र की माने तो घटनास्थल से बरामद बाइक गौरव की ही थी। गौरव अपने भाई के साले की बाइक मांग कर के विकास बाबू के साथ लखनौर आया था। लखनौर पहुंचते ही बृजनंदन और उसके भाइयों ने दोनों को घेर लिया। लेकिन गौरव किसी तरह बच कर वहां से निकल भागा। इस दौरान उसे काफी चोटें भी आई। वही बृजेश बाबू उनके चंगुल में फंस गया, और मारा गया। पुलिस को दी तहरीर में सतीश चंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे विकेश बाबू की मौत एक हादसा नहीं, बल्कि हत्या है। उन्होंने कहा कि बृजनंदन की बहन से अवैध संबंधों के चलते विकेश बाबू की हत्या की गई है। इस मामले में उन्होंने ब्रजनंदन के अलावा उसके भाई बृजगोपाल उर्फ लल्ला, घनश्याम उर्फ कारे और श्यामाकुमार उर्फ लल्लू को विकेश बाबू की हत्या में नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मंगलवार की दोपहर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी त्रिगुन विशेन भी घटनास्थल पर पहुंचे, और उन्होंने लखनौर जाकर भी मौका मुआयना किया, साथ ही लोगों से भी पूछताछ की । पचदेवरा थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है, और वह इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनके दिशा-निर्देशन मिलने के उपरांत ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। 
Share To:

Post A Comment: