दिनांक 09.08.2018
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री सभाराज द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वाछिंत अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रबीन्द्र सिंह,व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री ब्रह्मानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम शान्ति व्यवस्था ड्यूटी को0नगर मे मौजूद थी कि थानाध्यक्ष रामगांव को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की मु0अ0सं0181/18 धारा 224 भा0द0वी0 कोतवाली नगर बहराइच से सम्बन्धित अभिरक्षा से फरार अभियुक्त जो कि थाना नानपारा के बलात्कार के मुकदमे से सम्बन्धित है जो दिनाकं 7.8.18 को जिला अस्पताल से मेडिकल जांच के दौराने भाग गया है उक्त फरार शुदा अभियुक्त नेपाल राष्ट्र भागने की फिराक मे है नरहर गोड़ा गांव मे इस समय मौजूद है ईदगांह के पास बगीचे मे है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष रागमांव द्वारा थाने से उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार व आरक्षी गण राम अशीष वर्मा व लालमन यादव को ग्राम नरहर गोड़ा तलब कर थानाध्यक्ष रामागंव पुलिस टीम व मुखबिर के प्रस्थान कर ग्राम नरहर गोड़ा मुखबिर के बताये हुये चिन्हित स्थान पर पहुच कर नरहर गोडा के बाहर स्थित ईदगाह के बगल आम के बगीचे मे पेड़ की आड़ मे छिपते हुए खड़ा है मुखबिर इशारा करके चला गया पुलिस की आहट पाकर वह व्यक्ति दक्षिण तरफ मक्के के खेत की तरफ भागने लगा जिसे शक के आधार पर पुलिस टीम द्वारा घेर कर हिकमत अमली से आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया , नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राजू उर्फ रियाज पुत्र ताहिर खां निवासी ग्राम टडवा दा0 देवरनिया थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती बताते हुए कड़ाई से पूछताछ के दौरान माफी मांगने लगा कि साहब नानपारा थाने मे मेरे विरुद्ध एक बलात्कार के मुकदमे मे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल बहराइच डाक्टरी के लिए लाया गया था, उतावले पन मे मै भीड़ का लाभ उठाकर पुलिस कस्टडी से भाग गया था । मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गयी । अभियुक्त राजू उर्फ रियाज उपरोक्त थाना कोतवाली नानपारा के अपराध संख्या 161/18 धारा 376/504/506 भादवि0 मे गिरफ्तार होने के बाद दौरान मेडिकल जिला अस्पलात बहराइच से पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ है जो थाना कोतवाली नगर बहराइच मे संख्या 181/18 धारा 224 भादवि0 का वान्छित अभियुक्त है अभि0 राजू उर्फ रियाज उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध मे आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचना थाना प्रभारी को0नानपारा व थाना प्रभारी कोतवाली नगर को दिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
अभि0 राजू उर्फ रियाज पुत्र ताहिर खां निवासी ग्राम टडवा दा0 देवरनिया थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती
खबर आज की सत्ता बहराइच से ब्यूरो चीफ आशीष कुमार की रिपोर्ट
Post A Comment: