● काटे जा रहे हरे पेड़ के गिरने से जख्मी हो गई थी महिला
● डीजीपी कार्यालय ने लिया मामले का संज्ञान, दिए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

पाली, हरदोई ( अंकुश गुप्ता )। काटे जा रहे पेड़ के गिरने से, चपेट में आकर जख्मी हुई महिला के मामले में पुलिस ने दोनों लकड़ी ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। साथ ही दोनों लकड़ी ठेकेदारों की गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश भी शुरू कर दी। फिलहाल दोनों लकड़ी ठेकेदार फरार बताए जा रहे हैं। उधर महिला का जिला अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में उपचार चल रहा है।

 बताते चलें कि 27 अगस्त को पचदेवरा थाने के बिल्सर हेलन गांव निवासी गजेंद्र सिंह की पत्नी सुषमा (40) अपनी ननद के साथ तांगे पर बैठकर पाली आ रही थी। जैसे ही तांगा इस्माइलपुर गांव से होकर गुजर रहा था, तभी रास्ते में खड़े हरे पेड़ को काट रहे लकड़कट्टों की लापरवाही के चलते पेड़ अचानक तांगे पर आ गिरा। जिसकी चपेट में आकर सुषमा गंभीर रुप से जख्मी हो गई। आनन फानन परिजनों ने उसे पाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल हरदोई के लिए रेफर कर दिया गया था।  परिजनों ने इस मामले में लकड़ी ठेकेदार पाली कस्बे के मोहल्ला काजीसराय निवासी  मंसूर और मुसम्मी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय जांच करने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया था। इस मामले को डीजीपी कार्यालय द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने पाली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को आनन फानन एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी, साथ ही दोनों आरोपी ठेकेदारों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Share To:

Post A Comment: