बड़ी खबर
इन्दौर 8 अगस्त:- इंदौर के रहने वाले तीन लोगों की सड़क हादसे में देवास ओर सोनकच्छ के बीच मौत हो गयी घटना भौरासा थाना क्षेत्र की घटना है इंदौर के उषानगर के रहने वाले है इन तीनो लोगों की पहचान इनके आधार कार्ड से हुई इंदौर भोपाल राजमार्ग पर भौरासा थाना क्षेत्र के ग्राम फार्मपिपलिया के पास आज एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें भोपाल से इंदौर जा रहे तीन युवकों की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार कार तेज रफ्तार से अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई। कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक तीनों शव सोनकच्छ उप स्वास्थ्य केंद्र भेजी गई है और शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट:सह सम्पादक
राजू मौर्य
द्वारा:राजाराम मौर्य
मध्यप्रदेश पुलिस
Post A Comment: