हरदोई ( स्टार इंडिया 1 )। वर्ष 1017-18 में विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये वृक्षारोपण के सत्यापन के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिये है कि विगत वर्ष विभागों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप चयनित स्थलों पर कराये गये वृक्षारोपण की मौजूद संख्या के आधार पर सत्यापन आख्या फोटो सहित जिसमें बीडीओ स्वयं दिखते हो प्रस्तुत करें।
वर्ष 2017-18 में वन विभाग सामान्य ने 4,50,425, वन विभाग एससीपी ने 37,500, शहरी क्षेत्र में 28, कैम्पा सीए ने 4,50,000 तथा कम्पा नान सीए ने 2,37,500 इस तरह कुल 11,75,453 वृक्ष रोपित किये थे।
Post A Comment: