कछौना/ हरदोई ( राम जी गुप्ता )। विकास खंड कछौना के अंतर्गत खराब ट्रांसफार्मर को न बदले जाने से मंगलवार को परेशान ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। दर्जनों ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र कछौना पहुंचकर घेराव किया। ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन मिलने के बाद धरने पर बैठे ग्रामीण वापस लौट गए।  ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि आश्वासन के अनुसार निर्धारित समय में ट्रांसफार्मर न बदला तो पुनः सब स्टेशन का घेराव किया जाएगा


बताते चलें कि विकासखंड कछौना की ग्राम पंचायत टिकारी के उपग्राम तुषौरा का ट्रांसफार्मर पिछले एक माह से खराब पड़ा है l ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाए जाने को लेकर कई बार जनसुनवाई, हेल्पलाइन नंबर आदि के माध्यम से शिकायत की l मगर विभागीय और कार्यदाई संस्था की लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया l विद्युत आपूर्ति ठप होने से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा मंगलवार को भड़क उठा और उन्होंने विद्युत उपकेंद्र कछौना पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए और सब स्टेशन में ताला जड़ दिया l घटना की सूचना मिलने पर कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया l परंतु आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था जब तक अवर अभियंता स्वयं आकर ट्रांसफार्मर बदलवाने का आश्वासन नहीं नहीं देंगे तब तक हम लोग यहीं डटे रहेंगे l काफी देर बाद अवर अभियंता राजेश गौतम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शीघ्र ही खराब पड़े ट्रांसफार्मर बदलवाने का आश्वासन दिया l जिसके बाद धन्य पर बैठे ग्रामीण वापस लौट गये l फिलहाल कुछ भी हो मगर एक बार जरूर स्पष्ट हो गई है कि ग्रामीण इलाकों में खराब ट्रांसफार्मर को 48 से 72 घंटे में बदलवाए जाने के उत्तर प्रदेश सरकार के दावे और वादे झूठे साबित हो रहे हैं l विभागीय अधिकारी शासन के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं जिसके कारण ग्रामीण उपभोक्ताओं में सरकार के प्रति रोष व्याप्त हो रहा है l
Share To:

Post A Comment: