श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री सभा राज के निर्देश के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रबीन्द्र सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री ब्रह्मानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08.08.2018 को
प्रतिबंधित पालीथिन का प्रयोग रोकने को लेकर रामगांव के पुलिसकर्मियों ने रामगांव कस्बा व झिंगहाघाट पर अभियान चलाया गया। पुलिसकर्मियों ने सब्जी दुकानदार, किराने की दुकान व होटल पर पहुंच सघन जांच की। छापेमारी में काफी संख्या में पालीथीन बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने दुकानदरों को चेतावनी दी और पालीथिन का प्रयोग न करने की अपील की। दूकानदारों के पास से मिले पालीथिन को पुलिस ने अपने सामने जलवाया। थानाध्यक्ष ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पालीथिन का प्रयोग करते पकड़े गए तो कार्यवाही की जाएगा
खबर आज की सत्ता बहराइच से ब्यूरो चीफ आशीष कुमार की रिपोर्ट
Post A Comment: