कछौना, हरदोई ( राम जी गुप्ता )। कोतवाली कछौना के अंतर्गत प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को जोखिम उठना महंगा पड़ गया l इसकी भनक प्रेमिका के परिजनों को मिलने पर उन्होंने प्रेमी को दबोच लिया l इसके बाद परिजनों ने उसकी खूब पिटाई की l और किसी नुकीले औजार से उसकी आँखे फोड़ दी l डायल 100 व कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया l मारपीट में प्रेमी युवक की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे सीएचसी कछौना ले गए l जहाँ हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया l प्रेमी युवक की आंख में गंभीर चोट आने के कारण उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है l
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा कछौना में अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाले युवक युवती का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था l प्रेमी युवक अशरफ(24) पुत्र कादिर निवासी इस्लामनगर का लड़की के घर अक्सर आना जाना रहता था l इसकी भनक जब लड़की के परिजनों को लगी, तो उन्होंने लड़के का घर आना बन्द कर दिया l इस बीच प्रेमी प्रेमिका घर और समाज की नज़र से बचकर अक्सर छुपकर मिलते रहते थे, जिसमें कभी-कभी लड़की की सहेली उनकी मदद करती थी l लड़की के परिजनों को जानकारी मिलने पर उन्होंने लड़की का घर के बाहर निकलना बंद कर दिया l बृहस्पतिवार की रात लगभग 1 बजे प्रेमी युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था l युवक छत पर सो रही प्रेमिका से मिलने घर के पीछे से छत पर चढ़ गया l इसकी भनक परिजनों को लग गई और गुस्साए परिजनों ने प्रेमी युवक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी, साथ ही नुकीले औजार से उसकी आंखें फोड़कर मरणासन्न हालत में छत से नीचे फेंक दिया l सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया l मारपीट में प्रेमी युवक की हालत गंभीर होने पर मौके पर पहुंचे उसके परिजन उसे सीएचसी कछौना ले गये l जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करते हुए युवक की आंखों में आई गंभीर चोट व हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया l जिला अस्पताल में चिकित्सक ने युवक की आंखों में आई गंभीर चोट को देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया l
वहीं लड़की पक्ष के पिता की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने युवक पर कोतवाली कछौना में धारा 457 व 354 के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर लिया है l कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि लड़के पक्ष की ओर कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है l मिली जानकारी के अनुसार युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है l वहीं इस प्रकरण को लेकर नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है l
Post A Comment: