पीलीभीत में वनकटी मार्ग पर स्थित पुष्प इंस्टीटयूट के रेलवे क्रासिंग पर एक महिला की ट्रेन से कट कर दर्दनाक मौत हो गई। वनकटी चौकी पुलिस ने आकर महिला के शव को अपनी कस्टडी में लिया और पोस्टमार्टम के लिये सील किया। महिला का नाम राजेश्वरी निवासी बलदेव पुर बताया गया। लोगो का कहना है की मृतक का अपने परिवार वालो से कुछ कलह हुआ था जबकि परिवार वालो का कहना है कि मृतक महिला का दिमाग सन्तुलित नही था। इसलिये मृतक राजेश्वरी के साथ घटना हुई।
पीलीभीत में वनकटी मार्ग पर स्थित पुष्प इंस्टीटयूट के रेलवे क्रासिंग पर एक महिला की ट्रेन से कट कर दर्दनाक मौत हो गई। वनकटी चौकी पुलिस ने आकर महिला के शव को अपनी कस्टडी में लिया और पोस्टमार्टम के लिये सील किया। महिला का नाम राजेश्वरी निवासी बलदेव पुर बताया गया। लोगो का कहना है की मृतक का अपने परिवार वालो से कुछ कलह हुआ था जबकि परिवार वालो का कहना है कि मृतक महिला का दिमाग सन्तुलित नही था। इसलिये मृतक राजेश्वरी के साथ घटना हुई।
Post A Comment: