पाली/हरदोई ( अंकुश गुप्ता )। क्षेत्र के ग्राम हसनापुर में मढ़ी स्थल के नाम से विख्यात धार्मिक स्थान पर आश्रम बनवाये जाने की मांग को लेकर एक दंडी स्वामी ने खडेश्वरी अनशन शुरू कर दिया है। दंडी स्वामी का कहना है कि जब तक कोई जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अफसर आश्रम बनवाने की घोषणा नहीं करेगा, तब तक वह खडेश्वरी अनशन जारी रखेंगे।
बताते चलें कि पाली थाना क्षेत्र के ग्राम हसनापुर में मढ़ी स्थल के नाम से एक धार्मिक स्थान है। आसपास के इलाकों के लोगों में इस स्थान का बहुत ही महत्व है। लोग इस धार्मिक स्थान को सिद्ध स्थल भी मानते हैं। इस मढ़ी स्थल को बाबा ब्रह्मदेव मढ़ी स्थल के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन यह स्थान जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार होकर रह गया है। यहां रहने वाले दंडी स्वामी श्री श्री 1008 चैतन्य जी महाराज इस बात से खासे नाराज हैं। दरअसल यहां तमाम साधु संत आते रहते हैं, जिनके रहने और खाने पीने का कोई इंतजाम नहीं है। इसको देखते हुए चैतन्य जी महाराज ने खड़ेश्वरी अनशन शुरू करने का निर्णय ले लिया। पिछले कई दिनों से खड़ेश्वरी अनशन कर रहे चैतन्य जी महाराज का साफ कहना है, कि जब तक कोई जनप्रतिनिधि आकर यहां आश्रम बनवाने की घोषणा नहीं करता, तब तक वह अनशन जारी रखेंगे, और यूं ही दिन रात खड़े रहकर ईश्वर की उपासना करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर यहां आश्रम बन जाता है, तो यहां आने वाले साधु संतों को काफी सहूलियत हो जाएगी। खंडेश्वरी अनशन शुरू करने के पीछे चैतन्य जी महाराज का यही सोचना है कि उनके अनशन शुरू करने के बाद क्षेत्रीय विधायक और सांसद तक उनकी बात जरूर पहुंचेगी, और उन्हें भरोसा है की यह जनप्रतिनिधि आश्रम बनाने की घोषणा करके उनके अनशन को अवश्य समाप्त कर आएंगे ।
Share To:

Post A Comment: