कछौना/ हरदोई ( राम जी गुप्ता )। कोतवाली कछौना के कांस्टेबल कल्पनाथ सोमवार रात एक सड़क दुर्घटना का शिकार होते-होते बचे हैं । कांस्टेबल कल्पनाथ ने बताया कि सोमवार रात वह मोटरसाइकिल द्वारा कस्बे के मुख्य चौराहे से ग्राम रैसों की ओर जा रहे थे । इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार जिसका ड्राइवर नशे में धुत होकर गाड़ी को टेढ़े-मेढ़े चला रहा था । कार चालक के नशे में धुत्त होने के कारण कार बाइक से टकराने ही वाली थी, कि तभी कांस्टेबल कल्पनाथ ने समझदारी दिखाते हुए अपनी बाइक सड़क के नीचे उतार ली। इसके बावजूद कार की हल्की सी टक्कर उनकी बाइक को लगी । कांस्टेबल कल्पनाथ ने तेज आवाज लगाकर कार चालक को रुकने के लिए कहा मगर कार चालक तेज रफ्तार में भाग निकला । कांस्टेबल कल्पनाथ ने अपनी बाइक से कार का पीछा करने का प्रयास किया तो कार चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी । आखिरकार कांस्टेबल कल्पनाथ ने कार चालक को चेयरमैन प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा के घर के पास धर दबोचा । कार चालक सत्येंद्र सिंह उर्फ सोनू जो कस्बे के तिलक नगर का रहने वाला है , नशे में धुत होकर कार चला रहा था । कांस्टेबल कल्पनाथ ने बताया की कार चालक के मुख से आ रही शराब की तीव्र दुर्गंध से ऐसा लग रहा था कि उसने काफी मात्रा में शराब पी रखी थी ।
कछौना/ हरदोई ( राम जी गुप्ता )। कोतवाली कछौना के कांस्टेबल कल्पनाथ सोमवार रात एक सड़क दुर्घटना का शिकार होते-होते बचे हैं । कांस्टेबल कल्पनाथ ने बताया कि सोमवार रात वह मोटरसाइकिल द्वारा कस्बे के मुख्य चौराहे से ग्राम रैसों की ओर जा रहे थे । इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार जिसका ड्राइवर नशे में धुत होकर गाड़ी को टेढ़े-मेढ़े चला रहा था । कार चालक के नशे में धुत्त होने के कारण कार बाइक से टकराने ही वाली थी, कि तभी कांस्टेबल कल्पनाथ ने समझदारी दिखाते हुए अपनी बाइक सड़क के नीचे उतार ली। इसके बावजूद कार की हल्की सी टक्कर उनकी बाइक को लगी । कांस्टेबल कल्पनाथ ने तेज आवाज लगाकर कार चालक को रुकने के लिए कहा मगर कार चालक तेज रफ्तार में भाग निकला । कांस्टेबल कल्पनाथ ने अपनी बाइक से कार का पीछा करने का प्रयास किया तो कार चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी । आखिरकार कांस्टेबल कल्पनाथ ने कार चालक को चेयरमैन प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा के घर के पास धर दबोचा । कार चालक सत्येंद्र सिंह उर्फ सोनू जो कस्बे के तिलक नगर का रहने वाला है , नशे में धुत होकर कार चला रहा था । कांस्टेबल कल्पनाथ ने बताया की कार चालक के मुख से आ रही शराब की तीव्र दुर्गंध से ऐसा लग रहा था कि उसने काफी मात्रा में शराब पी रखी थी ।
Post A Comment: