हरदोई - पिहानी मार्ग पर हुआ भीषण हादसा हरदोई से कुछ ही दूरी पिहानी रोड पुखरी के पास तेज रफ्तार कार एक पेड से टकराई जिसके चलते युवक की हुई मौके पर दर्दनाक मौत कार के उडे परखच्चे। युवक का नाम आलोक दीक्षित पुत्र रामासरे दीक्षित उम्र 32 वर्ष ग्राम बिलहरी थाना हरियावां का रहने वाला है। युवक शिक्षा विभाग में कार्यरत था। परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में मचा कोहराम। पुलिस को दी गई सूचना शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
रिपोर्ट राजपाल सिंह ब्यूरोचीफ हरदोई
Post A Comment: