गोण्डा : वजीरगंज के बंधवा चौराहे पर स्थित ऐक्सीलेण्ट पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल बच्चो की जिन्दगी के साथ खिलवाड करते हुए उस गाडी से बच्चो को ला एंव ले जा रही है, जिसमे पीछे का गेट ही नही है| इस मामले के बारे मे जब स्कूल के प्राधानाचार्य गंगाराम वर्मा जी से पूछा गया तो उन्होने कहा कि वाहन की जानकारी मुझे नही रहती इसके बारे मे आप स्कूल के प्रबन्धक जी से पूछिए और चलते बने| उसके बाद स्कूल के प्रबन्धक श्री राज मणि वर्मा जोकि खुद एक सरकारी शिक्षक है उनसे पूछा गया तो उन्होने कहा कि मुझे इतना समय कहाँ रहता है कि मै गाडियो की दुरुस्ती पर ध्यान दे सकू वैसे मेरे स्कूल मे ऐसी कोई गाडी चलती ही नही है| सोचने वाली बात ये है कि जिस स्कूल के प्राधानाचार्य से लेकर प्रबन्धक तक को ये नही मालूम कि मेरे स्कूल मे चल रही गाडियो की हालत कैसी है उस स्कूल मे बच्चे कितने महफूज है|
आज की सत्ता से रिपोर्टर- विवेक पाण्डेय वजीरगंज गोण्डा
Post A Comment: