प्रतापगढ़ : बीएसए को निरीक्षण में समय से पहले ही स्कूल बंद मिला। बिना किसी सूचना के जहां प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित मिलीं वहीं शिक्षिका रजिस्टर पर गलत समय डालकर नदारत मिली। बीएसए अशोक कुमार सिंह ने 10:45 बजे सदर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पूरे रायजू का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया विद्यालय समय से पूर्व ही बंद कर दिया गया था। उपस्थिति पंजिका देखने पर मालूम हुआ कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी सिंह बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गई। शिक्षिका प्रीती निर्मल ने रजिस्टर में आने का समय 6:35 व जाने का समय 11:00 बजे डालकर गायब मिलीं। बीएसए ने इन दोनों का एक दिन का वेतन रोकते हुए तीन दिन के भीतर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण देने को कहा है। शिक्षामित्र सुनीता सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापिका ने कहा था वह अवकाश पर रहेंगी और वह 15 मिनट पहले स्कूल बंद कर वह चली जाए। स्कूल में रसोइया मौजूद नहीं मिली और न ही बच्चों का एमडीएम ही बना था। इसे बीएसए ने गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया कि ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।
आज की सत्ता ब्यूरों
Post A Comment: