ब्रिजिशनगर:अब तक बीती रात अलग-अलग दुर्घटनाओं मे दो युवकों की मौत
एक ओर सड़क दुर्घटना मे युवक की मौत, एक गंभीर भोपाल रेफर
इछावर थाना अंतर्गत ग्राम बावढ़ियाचोर के नजदीक बीती रात बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे मे खामखेड़ा निवासी पप्पू वारेला पुत्र शिकारसिंह वारेला -22 की सिर मे गंभीर चोट के कारण मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेश पुत्र ज्ञानसिंह-26 निवासी खामखेड़ा को गंभीर हालत मे बिलकिसगंज से भोपाल रेफर किया गया है।दुर्घटना का कारण अज्ञात है।बताया जा रहा है कि बाइक सवार बिलकिसगंज से खामखेड़ा लोट रहे थे तभी बावड़ियाचोर के नजदीक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बिलकिसगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच मे ले लिया है। बतादें की अाज सुबह बाइक दुर्घटना मे ही ब्रिजशनगर निवासी 22 वर्षीय पप्पू वारेला की बाइक दुर्घटना मे मौत हो गई थी। अब तक दो परिवार के लिए बाइक दुर्घटनाएं मौत का पैगाम बनकर आ चुकी हैं।एक दुर्घटना इछावर थानांतर्गत तो दूसरी बिलकिसगंज थानांतर्गत लगती है।
Post A Comment: