बिजली विभाग के  कर्मचारियों की मनमानी के चलते 2 दिन से ब्रिजिशनगर  में अंधेरा

हुकमसिंह मेवाड़ा   ब्रिजिशनगर


बिजली विभाग  के कर्मचारियों की  मनमानी से  ब्रिजिशनगर में 48 घंटे से अंधेरा छाया बिजली नही होने से ग्रामीण अंधेरे में रह रहे है वही बिजली विभाग के कर्मचारी ग्रामीणो को अजीबो गरीब  जबाब दे रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो बिजली विभाग के कर्मचारी कहते हैं कि ₹200 बिल में ऐसे ही बिजली मिलेगी वहीं ब्रिजिशनगर के जेई किसी भी व्यक्ति का फोन तक नहीं उठाते जिस से ग्रामीण काफी परेशान हैं।  ग्राम के अजय राठौर,लालसिंह गब्बर मेवाड़ा, कमर खां बताते हैं कि बिजली की समस्या से हम कई महीने से परेशान हैं बिजली दिनभर मे कई बार जाती हैं  कई मर्तबा हमारे बिजली उपकरण खराब हो जाते हैं  जब बिजली  विभाग के कर्मचारी से कहते है  तो वह जबाब में कहते हैं 200 रुपये मे ऐसे ही बिजली मिलेगी वहीं अभी 48 घंटे से ग्रामीण अंधेरा छाया हुआ है  बिजली ना होने के कारण बेंक  ब्रिजिशनगर गांव में बड़ी दिक्कत का विषय बना हुआ है.

Share To:

Post A Comment: