पतंजलि ब्रांड आटा पैकेट से निकले तीन मेंढक।
सुपर बाज़ार से खरीदा गया था आटा
सीहोर रिपोर्टर
सीहोर के चाणक्यपुरी स्थित सुपर बाजार से खरीदे गए आटे का पैकेट मे से मेंढक निकलने के कारण इलाके मे सनसनी छा गई। शहर के अवधपुरी स्थित एक व्यक्ति के घर में पतंजलि का आटा के पैकेट से मरा हुआ मेंढक निकलने से खरीददार के भी होंश फाक्ता हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बलवंतसिंह नामक व्यक्ति द्वारा शहर के चाणक्यपुरी के सांई दर्शन सुपर के पतंजलि की दुकान से 5 किलो का आटा पैकेट खरीदा गया था। जिसकी पैकिंग आदि सब ठीक थी। पर जब अवधपुरी निवासी बलवंत सिंह इसे विगत दिनों अपने घर पर ले आया था और पैकेट के आटे को उनके घरवाले इस्तेमाल मे ले रहे थे, तब आटा में कुछ अजीब सी चीज़ स्पर्श होने से उनके होश उड़ गये। उक्त आटे में मरे हुए तीन मेंढक मिले। घटना का पता लगते ही घर मे देखने वाले लोगो का तांता लग गया। मालूम हो कि उक्त आटा का थैला पतंजलि की एक दुकान से खरीदा गया था।
Post A Comment: