अंतिम मतदाता सूचि प्रकाशित, जुड़े कई नाम


भोपाल,


एमपी मे विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती जारी है और  राजनैतिक दलों की निगाहें  एक-एक वोट पर जा टिकी हैं। चुनाव आयोग भी जोरशोर से प्रदेश मे स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरुकता अभिया चलाए हुए है लोगों को मतदान के लिए जागरुक बनाने कोई कौरकसर बाकी नहीं रखी जा  रही है ऐसे मे अंतिम मतदाता सूचि का प्रकाशन चुनावी हलचल को तेज कर गया है। अब एमपी मे 5 करोड़, 33 लाख,42 हजार, 60 लोग अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे । अंतिम मतदाता सूचि का प्रकाशन कल भोपाल मे चुनाव आयोग की अहम बैठक के दौरान किया गया।


इस बार मध्यप्रदेश में कुल 50334260 वोटर्स


मध्यप्रदेश में 18 से 19 साल के वोटरों की संख्या 1578167


20 से 29 साल के वोटरों की संख्या 13783383 


70 से 79 साल के वोटरों की संख्या 1685339 


मध्यप्रदेश में पिछले चुनाव में

कुल 4 करोड़ 66 लाख मतदाता थे


वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए लगभग 96 लाख मतदाताओं के फॉर्म पिछले 12 महीनों में आए है


भोपाल की एक विधानसभा में 827 वोटर्स डुप्लीकेट निकले थे


28 और 29 को अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा


4 अक्टूबर 2017 से अभी तक 36 लाख 13 हज़ार नाम जुड़े


इस बार 411 करोड़ रुपए है चुनाव बजट


पिछली बार 152 करोड़ रुपए था चुनावी बजट


50 हज़ार मतदान केंद्र के कर्मियों को बढ़ाया गया है


वहीं पुलिस और कर्मियों को मिलाकर एक लाख लोगों को केंद्र पर बढ़ाया गया है।

Share To:

Post A Comment: