Home
Unlabelled
खाल के गड्ढे मे डूबने से मासूम बच्ची की मौत
खाल के गड्ढे मे डूबने से मासूम बच्ची की मौत।
इछावर
तहसील इछावर के गांव पांगरी मे रविवार को खाल के गड्ढे मे डूबने से पलक पुत्री करणसिंह दलित उम्र-8 की मौत हो गई। जानकारी अनुसार घर के नजदीक ही खाल के गड्ढे मे पानी भरा था पलक वहीं अपने भाई के सांथ नहाने गई थी जहाँ डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए इछावर लाया गया। शाम 5.30 शव को पांगरी ले जाया गया है। इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जाँच मे ले लिया।
Back To Top
Post A Comment: