दुर्घटना मे घायल रोजगार सहायक ने भोपाल मे दम तौड़ा।

परिजनों ने लगाया इलाज मे लापरवाही बरतने का आरोप


इछावर 


गत 20 सितंबर को सीहोर के पार्वती रेलवे क्रासिंग पर हुई दुर्घटना मे बाइक सवार बब्लेश पुत्र मांगीलाल नागर उम्र 30  निवासी सिराड़ी इछावर गंभीर रुप से घायल हो गया था। बब्लेश को हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया था तभी से उसका इलाज जारी था। जानकारी अनुसार घायल  बब्लेश का एक पैर डाक्टरों ने आपरेशन के दौरान काट दिया था आपरेशन के दौरान बब्लेश बैहोंशी के दौर मे जो गया तो वापस लौटकर नहीं आ सका। रविवार तड़के 4 बजे हमीदिया अस्पताल मे उसकी मौत हो गई। बब्लेश का शव रविवार दोपहर तक सिराड़ी इछावर लाया जाएगा। बब्लेश ग्राम पंचायत सिराड़ी मे रोजगार सहायक  के पद पर कार्यरत था। दुर्घटना के विषय मे चश्मीदीदों के अनुसार ट्रेन के अगले हिस्से से बाइक की टक्कर हुई थी। हमीदिया अस्पताल मे समय पर सिटीस्केन भी नहीं किया जा सका जबकि घायल को सिर मे भी चोट थी। परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों की लापरवाही के चलते बब्लेश की मौत हुई है जबकि अस्पताल प्रबंधन इस आरोप को एक  सिरे से खारिज किया है।

Share To:

Post A Comment: