सीहोर रिपोर्टर
जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला निगरानी एवं समन्वय समिति की बैठक में समिति के सहअध्यक्ष एवं सांसद आलोक संजर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। केन्द्र प्रवर्तित समस्त योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला मरेठा, विधायक आष्टा रंजीतसिंह गुणवान, सीईओ जिला पंचायत अरूण कुमार विश्वकर्मा,सहित जिला पंचायत सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।
ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में अभी तक किये गये निर्माण कार्यों एवं अन्य कर्यो की प्रगति रिपोर्ट मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। जिले में क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति से सांसद श्री संजर द्वारा कार्य में सलंग्न पूरी टीम को शुभकामानाऐं दी गयीं।समीक्षा के दौरान सांसद द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी को निर्देशित किया गया कि जिले के समस्त उपस्वास्थ्य केन्द्रों में प्रति सप्ताह डॉक्टरों की उपस्थिती सुनिश्चित की जाये। महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में सोलर एनर्जी जैसे वैकल्पिक स्त्रोतों से पंखो एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
बैठक में कार्यपालन यंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी को आगामी समय में समस्त मजरों टोलों सहित पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं जिन बसाहटों में नल जल योजनाएं संचालित नहीं है, उनमें वैकल्पिक व्यवस्थाऐं करने के निर्देश सांसद द्वारा दिये गये।
श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान संबल योजना अंतगर्त ,असंगठित श्रमिक पंजीयन, प्रसूति एवं अंत्येष्टि सहायता में जिले की स्थिती टॉप फाइव में होने पर सांसद द्वारा जिला पंचायत सीईओ एवं जिला श्रम अधिकारी सुश्री प्रियंका वंशीवाल के कार्यों की प्रशंसा की। गई।
बैठक के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सांसद एवं उपस्थितजन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया।
Post A Comment: