Home
Unlabelled
सीहोर: अवैध शराब जब्त
सीहोर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए मद्य निगरानी दल का गठन किया गया है। दल द्वारा शराब अधिपत्य, परिवहन, बिक्री पर नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है।
कलेक्टर श्री पिथोड़े के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला आबकारी अधिकारी श्री शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में गठित दल द्वारा जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान आरोपी गोवर्धन पिता लीलाकिशन निवासी ग्राम कचनारिया के कब्जे से 25 पाव देशी मदिरा, विजय अहिरवार पिता रामसिंह निवासी पाटन के कब्जे से 13 पाव प्लेन व 10 मसाला एवं न्यू इंडियन ढाबा श्यामपुर से राजू पिता श्रीलाल सिलावट के कब्जे से 12 पाव मसाला मदिरा इस प्रकार कुल 38 पाव प्लेन एवं 22 पाव मसाला मदिरा जब्त की गई। मद्य निगरानी दल द्वारा कुल 60 पाव देशी मदिरा जिसकी कीमत 4420 रुपये आंकी गई। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
Back To Top
Post A Comment: