हेल्थ कमिश्नर ने  इछावर अस्पताल का  आकस्मिक निरीक्षण कर पीएम जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का जायजा लिया।

इछावर रिपोर्टर 


बुधवार को हेल्थ कमिश्नर पल्लवी जैन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए प्रधानमंत्री जन आरोग्य  योजना आयुष्मान भारत के क्रियान्वयन का जायजा लिया। बीपीएल या संभल योजना के कार्ड धारकों के लिए संचालित उक्त योजना के हितग्राहियों को सरकार की तरफ से पाँच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज इस योजना के तहत उपलब्ध हो सकेगा। इछावर ब्लाक मे योजना लागु होने के बाद अब तक पाँच लोगों का नाम पात्रता सूचि मे दर्ज हो चुका है। केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो सके इसको लेकर श्रीमति जैन ने  आवश्यक निर्देश जारी किए।
कमिश्नर ने इछावर अस्पताल बिल्डिंग का भी जायजा लिया। बीएमओ डा बीबी शर्मा ने अस्पताल की आवश्यकताओं से अवगत कराते हुए कमिश्नर को बताया कि स्टाफ की बेहद कमी है साँथ ही अस्पताल भवन भी काफी पुराना है।अस्पताल स्टाफ क्वार्टरस की भी अत्यंत आवश्यकता महसूस की जा रही है।
इस पर कमिश्नर ने सीएमएचओ सीहोर को निर्देशित कर कार्रवाई किए जाने संबंधी बात मौके पर कहीं उन्होंने कहा कि निर्माण एस्टीमेट भी स्वीकृत कराए जाने के प्रयास किए जाएंगे।
निरीक्षण दल मे आयुष्मान भारत के सीईओ शशिभूषण,डिप्टी सेकेटरी आफ हेल्थ रुही खान भी शामिल थे।

Share To:

Post A Comment: