अगले बरस तू जल्दी आ . . . 

      10 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन,

अखाड़े के कलाकारों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे 

इछावर/भाऊँखेड़ी/फांगिया/ब्रिजिशनगर/दीवड़िया/मुआडा

रविवार को नगर सहित ग्राम्यांचलों मे दस दिवसीय गणेशोत्सव का भव्य चलसमारोह के साँथ समापन हो गया। अखाड़ों की अगवाई मे अनंत चतुर्दशी का जुलूस धूमधाम से निकाला गया। भाऊँखेड़ी की गणेश प्रतिमाएं कांकरखेड़ा तालाब मे,  ब्रिजिशनगर,फांगिया,गुराड़ी की गणेश प्रतिमाएं गुराड़ी तालाब मे, इछावर की गणेश प्रतिमाएँ लसूड़ियाकांगर तालाब मे विसर्जित की गईं। गणपति बप्पा मोरिया के उदघोषों एंव अगले बरस तू जल्दी आ की पुकारों के साँथ प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला अभी जारी है जो देर रात तक चलता रहेगा।

Share To:

Post A Comment: