लगातार 153 वें वर्ष धूमधाम से मनाई जा रही श्रीराधाष्टमी।
इछावर (मध्यप्रदेश) से सीधे राजेश शर्मा की रिपोर्ट
रविवार सोमवार की रात नगर मे श्रीराधाष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है परंपरानुसार पौराणिक जी के राधाकृष्ण मंदिर मे रविवार सोमवार की रात भजन-कीर्तन के आयोजन मे सैकड़ों श्रदालु उपस्थित हैं
बाहर से आए संगीत कलाकारों ओम पाटीदार सोनकच्छ,अंशुल गोस्वामी सोनकच्छ,दिवाकर मीणा ब्यावरा,रईस शाह सीहोर,रहीम अल्लाहवाले सीहोर,विरेंद्र कोहले भोपाल,जितेन्द्र सैंधव सोनकच्छ,पंकज राव आष्टा,संतोष बागवान आष्टा,रामबाबू वर्मा,इछावर,लोकेश चौहान, इछावर,हरीश त्रिवेदी इछावर द्वारा संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी
जा रही है। जैसे जैसे रात्रिकालीन समय बड़ता जा रहा है वैसे वैसे भजन-कीर्तन के रसिक श्रोताओं की संख्या मे इजाफा होता जा रहा है मंदिर के बाहर बड़ी संख्या मे राधारानी के भक्तों का जमावड़ा दिखाई दे रहा है। श्रोताओं की संख्या के मुद्देनजर स्थान छोटा दिखाई देने लगा है। रातभर भजन एंव संगीत का भरपूर आनंद लेने के लिए लोग यहाँ वर्षभर आज के दिन का इंतज़ार करते हैं।
सुबह पंडित अरविंद त्रिवेदी द्वारा विधिविधान से पूजा के तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा।
Post A Comment: