डीज़ल-पेट्रोल के बड़ते दामों को लेकर युकां का विरोध प्रदर्शन . .
मोटरसाइकिल, बैलगाड़ी रख पहुंचे कलेक्ट्रेट
छतरपुर रिपोर्टर
केन्द्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल-डीज़ल के दामों मे की जा रही मूल्य वृद्धि के विरोध मे युवक कांग्रेस ने छतरपुर की सड़कों पर जंगी प्रदर्शन किया।
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों एवं महंगाई को लेकर युवक कांग्रेस ने किया विरोध जताया और बैलगाड़ी पर मोटरसाइकिल रखकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए युकां प्रदेश सचिव अक्षय त्रिवेदी के नेतृत्व में प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।शहर के रामचरितमानस से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम,राफेल डील सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
उनका कहना था कि सरकार अपनी मनमानी के चलते आम लोगों को परेशानियाँ भुगतने मजबूर कर रही है। कांग्रेस द्वारा जगह-जगह पर लगाकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का भी सरकार पर असर नहीं पड़ रहा जो बेहद निंदनीय है।
Post A Comment: