फरार आरोपी पर इनाम की उद्घोषणा 

सीहोर 

पुलिस अधीक्षक सीहोर राजेशसिंह चंदेल ने एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी कराने अथवा निश्चित गिरफ्तारी में सहायक करने वाले व्यक्ति को 3 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।  

    पुलिस अधीक्षक राजेशसिंह चंदेल ने बताया कि पाक्सो अधिनियम के फरार आरोपी कमलेश गोस्वामी पिता दशरथ गोस्वामी उम्र 22 साल निवासी राधेश्याम कॉलोनी नसरुल्लागंज थाना नसरुल्लागंज जिला सीहोर की गिरफ्तारी के अथक प्रयास किए जा रहे हैं किन्तु अभी आरोपी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जनसहयोग की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक ने उद्घोषणना जारी कर कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी कमलेश गोस्वामी की गिरफ्तारी में सहायता करेगा अथवा ऐसी सूचना देगा जिससे आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो उसे तीन हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा एवं पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा।

Share To:

Post A Comment: