डोली मे बिराजे श्रीकृष्ण ने किया नगर भ्रमण  द्वार-द्वार हुई पूजाअर्चना।
 

भाऊँखेड़ी रिपोर्टर

गुरुवार को ग्याहरस के अवसर कनैयालाल डोल मे बिराजकर शहर मे निकले। वीर बजरंग अखाड़ा एवं बजरंग अखाड़ा भाऊँखेड़ी की अगवाई मे डोलग्यारस के जुलुस जुलुस की शुरुआत प्राचीन हनुमान मंदिर से हुई। अखाड़े के कलाकारों ने स्थान स्थान पर अपनी कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर दर्शकों मुग्ध कर दिया। शिवशक्ति गणेश मंडल द्वारा अखाड़ों का जोरदार स्वागत किया गया। भाऊँखेड़ी के अलावा इछावर, दीवड़िया,सेमलीजदीद,ब्रिजिशनगर,अमलाह,मोगराराम,आदि मे भी डोलग्यारस का त्यौहार धूमधाम के साँथ मनाये जाने के समाचार हैं।
Share To:

Post A Comment: