Home
Unlabelled
शोर्यदिवस पर किया इछावर के शहीद ओमप्रकाश मरदानिया को याद
शोर्य दिवस पर किया शहीद ओमप्रकाश मरदानिया को याद
इछावर
शोर्य दिवस के अवसर पर भाजपा नेता एंव कार्यकर्ताओं ने इछावर के शहीद ओमप्रकाश मरदानिया को याद किया। युवा भाजपा नेता विष्णु वर्मा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराना,भाजपा जिला महामंत्री कैलाश पटेल,सौभालसिंह सैंधव,शंकरलाल जायसवाल अनेक भाजपा कार्यकर्ता शनिवार को शहीद मरदानिया के गृहग्राम शाहपुरा पहुंचे जहां उन्होंने शोर्य स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।नेताओं ने अपने उद्बोधन मे ओमप्रकाश मरदानिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत एंव भारत का सच्चा सपूत निरुपित किया।
Back To Top
Post A Comment: