सोयाबीन कटाई का रेट पहुंचा 500 रुपये प्रतिदिन,
उधर आसमान पर छाए बादलों ने किसानों के उड़ाए होंश
राजेश बनासिया भाऊंखेड़ी
किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। उधर बारिश का दौर थमा तो इधर सोयाबीन कटाई की मजदूरी के दाम आसपास छू गए।बुधवार को देहाड़ी का रेट 500 रुपये प्रतिदन पहुंच गया। किसान अपनी फसल इन बड़े हुए दामों भी कटा रहा है क्योंकि इस समय आसमान पर बादल छाए हुए हैं और किसनों को डर है कि कहीं यह बरस न जाएं अन्यथा पूरी फसल ही खराब हो जाएगी।
समूचे क्षेत्र मे एकसाथ कटाई का दौर जारी है इसी वजह से गांवों मे सन्नाटा पसरा हुआ है लोग सुबह से खेतों की तरफ कूच कर जाते हैं फिर शाम को ही घर लोट पाते हैं। ग्रामीण रामसिंह , राधेश्याम वर्मा , नारायणसिंह पटेल, कमलसिंह मिस्त्री आदि बताते हैं कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सोयाबीन की फसल समूचे क्षेत्र मे अच्छी है किसानों को अच्छी पैदावारी मिलने की उम्मीद खत्म नहीं हुई है लेकिन बारिश के दौर और आसमान पर छाए बादलों मे मुसीबत मे डाल रखा है। कटाई की भी मजदूरी 500 रुपये रोज देना पड़ रही है बाद मे फसल की खलिहान तक ढुलाई और थ्रेशिंग का भी पैसा किसानों को खर्च करना पड़ेगा। इतनी अधिक लागत के बाद सोयाबीन की फसल तो पैदा हो जाएगी लेकिन मंडी मे उचित दाम के लिए भी किसानों को महिनों का इंतज़ार करते रहना दुखदायी साबित होगा।
Post A Comment: