Home
Unlabelled
लाड़कुई मे निगम अध्यक्ष को दिखाया बाहर का रास्ता
निगम अध्यक्ष को पब्लिक ने लाड़कुई से किया बाहर
सीहोर रिपोर्टर
लाड़कुई कांड अब तूल पकड़ता जा रहा है और पब्लिक किसी भी नेता को झेलना पसंद नहीं कर रही इसी वजह से गुरुवार दोपहर प्रदेश के सिलाई-कड़ाई बोर्ड चेयरमैन सुनील माहेश्वरी को जनता के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। जानकारी अनुसार माहेश्वरी गुरुवार दोपहर मे पब्लिक को मनाने-समझाने लाड़कुई पहुंचे थे वहाँ मौजूद पब्लिक ने उनकी एक बात सुनना पसंद नहीं किया और पकड़कर बाहर का रास्ता दिखा दिया। बाद मे माहेश्वरी अपनी गाड़ी से निकल गए। पब्लिक का कहना था कि इन जैसे ही लालबत्ती वाले नेताओं ने भाजपा की छवि खराब कर रखी है हम इन्हें कतही बर्दाश्त नहीं करेंगे। बल्कि इनकी कठपुतली बने प्रशासन के खिलाफ भी आंदोलन करेंगे।
बतादें कि तीन दिन पूर्व लाड़कुई मे दो पक्षों के बीच अच्छा-खासा विवाद हो गया था जिसमें पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की गई उससे नागरिक असंतुष्ट रहे और उसे पक्षपातपूर्ण बताते हुए न्यायसंगत कार्रवाई करने की मांग करने लगे लेकिन क्षेत्रीय राजनीति के चलते मांग पूर्ण नहीं होने के कारण लोगों मे जबरदस्त आक्रोश पनप गया जो इतना बड़ा कि पब्लिक को सड़क पर उतरने और नारेबाजी करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Back To Top
Post A Comment: