विधानसभा क्षेत्र इछावर में 10 पिंक मतदान केन्द्र बनेंगे
इछावर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए इछावर के अनुविभागीय एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आदित्य जैन द्वारा 10 मतदान केन्द्रों को पिंक मतदान केन्द्रों के लिये चुना गया है। पिंक मतदान केन्द्रों में केन्द्र क्रमांक 130-नरसिंहखेड़ा, 136-दुर्गपुरा, 142-कुल्काड़ी, 145-ढाबलाराय, 160-मूडला, 183-कांकरखेड़ा, 186-ढाबलामाता, 191-सिंराड़ी, 197-दिवड़िया एवं 201-हिम्मतपुरा शामिल हैं।
Post A Comment: