शस्त्र लायसेंस 13 दिसबंर तक निलंबित  

सीहोर 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े ने विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले के शस्त्र लायसेंस धारियों के लायसेंस 13 दिसम्बर तक के लिए निलम्बित कर दिये है। दण्डाधिकारी की इस कार्रवाई के कारण अब शस्त्र धारियो को अपने शस्त्र क्षेत्र के थाने में अनिवार्य रूप से जमा कराने होंगे। थाने में जमा शस्त्र को लायसेंसधारी पुनः 13 दिसम्बर के पश्चात् प्राप्त कर सकेंगे। थाने में शस्त्र जमा नही करवाने वालों के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान एवं शस्त्र अधिनियम में निहित प्रावधानो के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है। 

 यह आदेश मजिट्रेट, पुलिस, शासकीय अधिकारी, लोक उपक्रम के सुरक्षा कर्मचारियों व प्राधिकृत व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा।

Share To:

Post A Comment: