कलेक्टर ने किया श्यामपुर-दोराहा में स्थैतिक निगरानी दल का निरीक्षण, आतिशबाजी विक्रय लायसेंस की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर,
जिले मे 1205 मतदान केंद्रों पर 8 लाख 86 हज़ार 602 मतदाता करेंगे अपने
मताधिकार का उपयोग ।
सीहोर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े ने बुधवार को श्यामपुर-दोराहा में स्थैतिक निगरानी दल का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर सीहोर-राजगढ़ सीमा के हिंगोनी और सीहोर-भोपाल सीमा के सोनकच्छ में स्थैतिक निगरानी दल को निर्देशित किया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में आचार संहिता का पालन कड़ाई से करें। चुनाव कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि कार्यवाही के दौरान आम आदमी को दिक्कत न हो, और आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने स्थैतिक निगरानी दल को यह आश्वस्त किया कि उनके द्वारा की जाने वाली कार्यवाही में परीक्षण स्तर पर किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होगा, किन्तु इस बात का ध्यान रखा जाए मौके पर आम लोगों के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही कानून के प्रावधानों के अनुसार हो।
आतिशबाजी विक्रय लायसेंस हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी व्ही.के. चतुर्वेदी के आदेशानुसार आने वाले दीपावली त्यौहार के अवसर पर आतिशबाजी या पटाखे विक्रय के लिये अस्थाई लायसेंस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति आतिशबाजी विक्रय के लिए अस्थाई लायसेंस प्राप्त करने के लिये 20 अक्टूबर तक निर्धारित प्रपत्र में आवदेन पत्र जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय की लायसेंस शाखा में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। समयावधि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
जिले में कुल 1205 मतदान केन्द्रों में 8 लाख 86 हजार 602 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
विधानसभा निर्वाचन 2018 को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त सूची के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 8 लाख 86 हजार 602 है। जिसमें पुरुष 4 लाख 62 हजार 550 तथा महिला 4 लाख 24 हजार 26 तथा अन्य 26 शामिल हैं।
विधानसभा क्षेत्र बुदनी में कुल मतदान केन्द्र 348 बनाये गये हैं। जिसमें 1 लाख 27 हजार 847 पुरुष तथा 1 लाख 16 हजार 724 महिला एवं 9 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। विधानसभा क्षेत्र आष्टा में कुल मतदान केन्द्र 331 हैं जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 29 हजार 101 तथा महिला मतदाता की संख्या 1 लाख 19 हजार 40 एवं 7 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार इछावर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्र 269 हैं जिसमें पुरुष मतदाता 94 हजार 825 तथा महिला 1 लाख 99 हजार 371 तथा 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र सीहोर में कुल मतदान केन्द्र 257 बनाए गए हैं। जिसमें 1 लाख 1058 पुरुष मतदाता तथा 93 हजार 437 महिला मतदाता एवं 8 अन्य मतदाता शामिल हैं।
Post A Comment: