माँ दुर्गा-ज्वालादेवी मंदिर भाऊँखेड़ी मे भव्य महाआरती सम्पन्न,
बड़ी संख्या मे शामिल हुए देवीभक्त
भाऊँखेड़ी रिपोर्टर
नवरात्र के पावन पर्व के समापन अवसर पर आज शाम साढ़े सात बजे ब्लॉक के गांव भाऊँखेड़ी स्थित दुर्गा ज्वालादेवी मन्दिर में महाआरती का भव्य आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सहित आसपास के कई गांवों के देवीभक्त बड़ी संख्या मे शामिल हुए। बतादें कि इछावर तहसील के भाऊखेड़ी का दुर्गा मंदिर सीहोर जिले का पहला ऐसा मन्दिर है जहाँ ज्वाला जी (हिमाचल) से लाई गई जोत लगातार 13 वर्षों से आज भी जल रही है मान्यता है कि जब से इस ग्राम में ज्वाला जी की जोत स्थापित हुई है तब से ग्राम पर किसी प्रकार की विपत्तियों का साया नहीं पड़ पाया वहीं मन्दिर में 13 वर्षों से धुना भी जल रहा है ग्रामीण बताते हैं कि धुने की भभूती प्रसाद स्वरुप लेने से भी कई रोगों का निवारण हो रहा है गुरुवार को सायंकाल 7:30 बजे महा आरती आरंभ हुई। महाआरती का आयोजन मन्दिर पुजारी दिनेश दास बैरागी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
Post A Comment: