Home
Unlabelled
नोटा: कमलनाथ का छिंदवाड़ा पहले, भोपाल सातवें स्थान पर
नोटा टाप-10 मे भोपाल जिला सातवें पर,छिंदवाड़ा अव्वल
भोपाल एमपी मीडिया पाइंट
सन् 2013 के विधानसभा चुनाव मे नोटा का प्रयोग करने वाले मतदाताओं के मामले मे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का छिंदवाड़ा जिला अव्वल स्थान पर है वहीं भोपाल जिला टाप-10 की सूची मे सातवें स्थान पर काबिज है।
भले ही लोग नोटा के बटन को खोटा कहें लेकिन उसका बटन दबाने वालों की संख्या भी कम नहीं। पिछले विधानसभा चुनाव मे छिंदवाड़ा जिले के मतदाता नोटा बटन के सबसे ज्यादा रसिक निकले वहाँ के 39 हजार 223 मतदाताओं ने अपना वोट नोटा को दिया।इस मामले मे जबलपुर दूसरे स्थान पर जबकि सातवाँ स्थान भोपाल को प्राप्त हुआ था।
जिला नोटा मत के टाप-10 मे छिंदवाड़ा 39,235 ,जबलपुर 26,056 बैतूल 26,041अलीराजपुर 24,923 उज्जैन 23,522 इंदौर 21,952 भोपाल 20,299 बड़वानी 19,339 बुरहानपुर 18,083 कटनी 16,476 के नाम शुमार हैं।
Back To Top
Post A Comment: