Home
Unlabelled
अतिक्रमण हटाने को लेकर समझाया
नगरपालिका ने कुछ अतिक्रमण हटवाए , कुछ को हटाने की दी समझाईश
सीहोर
शहर सीहोर में बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों ने जिला प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की शिकायत की। जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के निर्देश नगर पालिका को दिए गए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा गठित संपत्ति विरुपण दल के साथ नगर के मुख्य बाजारों में सड़क पर किए जा रहे अतिक्रमण हटाने दुकानदारों को समझाईश देते हुए सामान अन्दर रखने की हिदायत दी। दल द्वारा बाजार में दुकानों के सामने छाया के लिए लगी पॉलिथीनों को भी हटवाया गया।
Back To Top
Post A Comment: