पंचायत भवन को बना तो दिया पोलिंग बूथ लेकिन तमाम कागजी कार्रवाई के बावजूद परिसर से नहीं हटा ट्रांसफॉर्मर,
रिटर्निंग आफिसर ने हटाने के दिए थे तीन दिन और निकल गया एक सप्ताह . . .
ब्रिजिशनगर
आगामी 28 नवंबर को मतदान के मुद्देनजर ग्राम पंचायत ब्रिजिशनगर के भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है लेकिन कार्यालय परिसर मे लगा विद्युत ट्रांसफॉर्मर तमाम कोशिशों के बावजूद स्थानांतरित नहीं हो पाया है।
जानकारी अनुसार काफी सालों से पंचायत कार्यालय परिसर मे विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है जो जनहित मे खतरना है इसके स्थानांतरण को लेकर पंचायत द्वारा की गई तमाम कोशिशें अबतक नाकामयाब साबित हुई हैं। जानकारी अनुसार पंचायत द्वारा ट्रांसफॉर्मर हटवाने के लिए पिछले एक वर्ष से मप्रमक्षे विद्युत वितरण केन्द्र ब्रिजिशनगर के कनिष्ठ अभियंता को मौखिक एंव लिखित आवेदन दिए जा रहे थे जब कोई हल नहीं निकला तो पंचायत ने गत 28 अगस्त को आवेदन देते हुए ग्रामीणों की इस समस्या से इछावर एसडीएम को अवगत कराया । इसी पत्र के संदर्भ मे रिटर्निंग आफिसर इछावर विधानसभा क्षेत्र ने 9 अक्टूबर को सहायक अभियंता मप्रमक्षे विद्युत वितरण केंद्र इछावर को तीन दिन मे ट्रांसफॉर्मर हटाने का पत्र प्रेषित कर दिया लेकिन विडंबना है कि एक सप्ताह गुजरजाने के बावजूद ट्रांसफॉर्मर यथावत् लगा हुआ है। ज्ञातव्य हो कि ब्रिजिशनगर पंचायत परिसर मे ग्रामीणों की आवाजाही लगी रहती है क्योंकि अमूमन सभी शासकीय कार्यक्रम इसी परिसर मे आयोजित होते हैं इसीलिए कभी भी ग्रामीणों के साँथ कोई अप्रिय घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है ग्राम पंचायत द्वारा पिछले वर्ष भी विद्युत विभाग को पत्र सौंपते हुए ट्रांसफॉर्मर हटाने की बात कही गई थी लेकिन ट्रांसफॉर्मर नहीं हट पाया अब रिटर्निंग आफिसर ने तीन दिन का समय दिया तो भी एक सप्ताह निकल गया।
Post A Comment: