अपहरण के मामले में तीन हजार का इनाम घोषित, फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार 

सीहोर 

पुलिस अधीक्षक सीहोर राजेश सिंह चंदेल ने तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायता

कराने वाले व्यक्ति को 3 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपी लखनलाल पिता रतनसिंह सिंह निवासी अतरालिया थाना जावर, राजेन्द्र पिता इंदर सिंह मालवीय निवासी बिलपान थाना जावर तथा विजेन्द्र पिता विक्रमसिंह निवासी नीलबढ़ थाना सिद्धीकगंज की नाबालिक बच्चियों के अपहरण के मामले में गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने उद्घोषणा जारी की है कि जो भी व्यक्ति आरोपियों की गिरफ्तारी कराएगा अथवा गिरफ्तारी में सहायक होगा  उसे 3 हजार रुपये की राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

Share To:

Post A Comment: